Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिंदा को मृत घोषित कर पाटीदारों ने खेला खेल पर पल्टा पासा

अतरौलिया- आजमगढ़ : आज के समय में जमीन लोभियों का बोल बाला है कोई बिना अपनी जमीन नापे ही दूसरे की जमीन हड़पने का जाल बिछा रहा कोई जमीन के लिए अपनों से छल कर रहा है आज एक मामला ऐसा आया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन इस तरह के छल करने वालो पर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।ताकि कोई और हड़प नीति को न अपना सके आइये इस ख़बर को पढ़ें..व्यक्ति के मृतक या जिंदा होने की जानकारी के लिए तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह ने गांव में जाकर  जानकारी लिया। स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी पडेंसर पुत्र भगवानदास ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर स्वयं को जिंदा होने की बात कही थी एवं अपने सगे भतीजे पर उन्हें जिंदा होने के बावजूद परिवार रजिस्टर में कूट रचित ढंग से मृतक करने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह आज अपनी टीम के साथ पकरडीहा गांव पहुंचे और दोनों पक्षों की उपस्थिति में गांव के वहाँ मौजूद लोगों से शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु जिसमें गांव निवासी पडेसर को मृतक किया गया है यह सही है या गलत के विषय में जानकारी ली। लोगों से पडेसर के विषय में पूछा एवं पडेसर से भी गांव के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली। कुछ दिन पूर्व ही पडेसर अपनी जमीन को दो लोगों में बैनामा कर दिया था जिसके बाद ही यह विवाद शुरू हुआ। तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि स्वयं को पकरडीहा गांव निवासी बताने वाले पडेसर पुत्र भगवानदास ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री कुछ दिन पूर्व दो लोगों को किया था। इस बात की जानकारी उनके पट्टीदारों को होने के बाद उन लोगों ने उन्हें मृतक होने का दावा किया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh