Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , फतुही गांव में अबैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मशीन उपकरण आदि बरामद

   आजमगढ।़बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी की संयुक्त कार्रवाई में जहां पर भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण 101 पेटी अवैध शराब जिसमें टोटल 4850 सीसी शराब चार ड्रम स्पीड 800 लीटर,बनाने की मशीन समेत 20 लाख कीमत बताया जा रहा है

    जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की फतुही गांव में मंगलवार के दिन मुखबिर सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी तीरथ यादव पुत्र दूधनाथ यादव के घर पहुंचे जहां गांव के बाहर बाउंड्री वाल के अंदर घर में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण व 101 पेटी अबैध शराब जिसमे 4850 शीशी,चार ड्रम स्पीड 800 लीटर, मशीन,उपकरण समेत आदि समान बरामद किया गया है पुलिस के अनुसार लगभग 20 लाख कीमत बताई जा रही है इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल हो गया है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मौके पर शराब माफिया तीरथ यादव पुत्र दूधनाथ यादव,शियलाल यादव पुत्र सत्यदेव यादव विजई पुर मेहनगर ,हितेश यादव पुत्र तीर्थराज यादव,राधेश्याम यादव पुत्र इंद्रजीत यादव फतुही, पिकअप चालक सूरज पटेल पुत्र स्वर्गीय रविन्द्रनाथ पटेल निवासी पियरी का पुरवा थाना चौबेपुर वाराणसी पकड़े गए है। बताया जा रहा है यहां काफी दिनों से यह धंधा चल रहा था गांव के बाहर बाउंड्री वॉल है जहां पर मकान बना है बहुत कम लोग आते जाते हैं जिससे यह काम करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी मकान के ऊपर नीचे भारी पैमाने पर यह धंधा फल फूल रहा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh