Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आर्य समाज मंदिर लालगंज के प्रांगण में आठ दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ के पांचवें दिन मानव कल्याण विश्वकल्याण,तथा कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु हुआ हवन पूजन

लालगंज आजमगढ़, : आर्य समाज मंदिर लालगंज के प्रांगण में आठ दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ के पांचवें दिन मानव कल्याण विश्वकल्याण,तथा कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु हुआ हवन पूजन। ज्ञात हो कि आर्य समाज मंदिर लालगंज के प्रांगण में 23 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक यजुर्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। प्रातः 7:30 से 10:00 तक हवन पूजन तथा सायं 7:00 से 9.00 बजे तक कोरना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रवचन कार्य हो रहा है। जिसमें आर्य समाज से जुड़े हुए लोग भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक धीरेंद्र आर्य, सत्येंद्र राय तथा भूपेंद्र आर्य व मुरारी लाल आर्य ने बताया कि हमारे ऋषियों और मुनियों ने वातावरण की शुद्धता तथा और रोग ,व्याधि आदि आपदाओं से बचने के लिए याज्ञिक कार्यों का विधान किया है। यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। तथा वातावरण में फैले हुए विषाणु नष्ट होते हैं।यज्ञ द्वारा लोगों को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिल सकती है। आचार्य रमायन शास्त्री, स्वामी ऋतविद् आर्य ने कहा कि मनुष्य को पाप करने से बचना चाहिए। मनुष्य अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार ही पाप और पुण्य फल का भागी होता है। अतः हमें पाप कर्मों से बचना चाहिए। इच्छा और भोग जीवात्मा की प्रवृत्ति है न कि परमात्मा की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा ,सत्येंद्र आर्य, भूपेंद्र आर्य, धीरेंद्र आर्य, रवि जायसवाल ,आशीष ज्वेलर्स, प्रियांशु कुमार, सोमनाथ आर्य, रामायण शास्त्री, गिरिराज शास्त्री, स्वामी ऋतविद्, बाबूलाल, अवनीश कुमार उर्फ मोनू जगदीश मद्धेशिया ,लोचई यादव ,श्रवण कुमार ,रोशन कुमार, अनीता, सरिता ,दुर्गा आर्य आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh