Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनपद में गोबर धन परियोजना हेतु समिति गठित

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अर्न्तगत गोबर धन, 2020 वेस्ट टू वेल्थ हेतु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के क्रियान्यवन रणनीति के तहत जैव अपव्यय अपशिष्ट प्रबन्धन के दृष्टिगत गोबरधन योजना महत्वपूर्ण घटकों में से एक है, जिसके अन्तर्गत जनपद में मॉडल सामुदायिक प्लान्ट स्थापित किया जाना है तथा स्केलअप के तहत 10 अतिरिक्त वायो गैस प्लान्ट भी निर्मित कराये जाने है।
उन्होने बताया कि एसवीएमजी फेज-2 के फण्डिंग नार्मस में गोबर धन परियोजना हेतु प्रति जनपद मु0- 50 लाख की वित्तीय व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी, साथ ही गोवर धन 2020 वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद मे कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट (सीवीजी) तथा को-आपरेटिव बेस्ड कलस्टर मॉडल बायो गैस प्लान्ट स्थापित किया जायेगा। जिसकी योजना/क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु जनपद स्तरीय समिति बनायी जानी है।
जनपद मे गोबरधन परियोजना हेतु गठित समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य/सचिव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सदस्य, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम सदस्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुपालन सदस्य, परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा सदस्य, प्रबन्धक पीसीडीएफ सदस्य, जिला सूचना अधिकारी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य (एक) श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा सदस्य, ब्लाक प्रमुख (दो) श्रीमती अल्का मिश्रा, जसवन्त उर्फ यशवन्त सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत (तीन) श्रीमती कुसुमलता पाठक, श्रीमती अंकिता राय तथा श्रीमती कमला देवी सदस्य हैं।
उपरोक्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद स्तर पर नामित गोबरधन, 2020 वेस्ट टू वेल्थ योजना के क्रियान्वयन हेतु योजना बनाना तथा मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समिति द्वारा समय-समय पर बैठक कर योजना का संचालन किया जायेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh