Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर लगा भक्तों का ताँता, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मे भक्तों ने चढ़ाया जल : महराजगंज

महराजगंज आजमगढ़ : सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर लगा भक्तों का ताँता, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मे भक्तों ने चढ़ाया जल बताया दें कि, पवित्र सावन का महीना हिन्दुओं के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है | हिन्दू शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन से निकले विष से सम्पूर्ण धरा के प्राणी व्याकुल और बेहाल हो गये थे | तब देवताओं के आग्रह पर आदि पुरुष शिव ने सम्पूर्ण विष को पी लिया और अपने गले मे ही रोक लिया | परन्तु विष की तीव्रता इतनी थी की उसको शांत करने के लिए देवताओं द्वारा शिव का जलाभिषेक किया जाने लगा जिससे विष की तपन कम हो गयी | इसी मान्यता के साथ पूरा सावन माह शिव को अर्पित करते हुए जलाभिषेक कर शिव की आराधना करते है | सावन का सोमवार इसलिए और महत्ता रखता है क्योंकि सोमवार के दिन को शिव का दिन माना जाता है |इसी क्रम मे महराजगंज क्षेत्र के पतालेश्वर महादेव व भैरव धाम मे जलाभिषेक के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा | दूर दूर से आये शिव भक्त हर हर महादेव के जयकारे के साथ कतारबद्ध हो शिव का दर्शन और जलाभिषेक करते रहे |शिव भक्तों को शिवालयों मे कोई असुविधा ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह के चाकचौबंद रहने के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाईडलाईन के प्रति लोगो को जागरूक भी करती रही |शिवालयों मे भीड़ इकट्ठी न हो सके इसके लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किया गया था |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh