Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनपद में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कई ब्लॉकों से लिये गए नमूने

आजमगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत् नियमित प्रवर्तन की कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में विभाग द्वारा विगत महीने लिए गए 33 खाद्य नमूने प्रयोगशाला द्वारा जांच उपरांत मानक के अनुरूप नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं को नोटिस जारी की गई है एवं उनके विरुद्ध संबंधित न्यायालय में वाद दायर करने की प्रक्रिया जारी हैै उक्त नमूनों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत 3 वर्ष तक के कारावास तथा रु0 500000 तक के अर्थदंड का प्रावधान है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा तहसील सदर से दिल खुशपाल चटनी पान मसाला गोपाल ब्राण्ड असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ से पाव रोटी मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से जीरा बटर मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से मैदा अधोमानक, लालगंज से मिश्रित दूध अधोमानक, सगड़ी से मिठी सुपारी (उंगल गोल्ड ब्राण्ड) मिथ्याछाप, लालगंज से वेज मोटी सेवईं मिथ्याछाप, न0पा0 मुबारकपुर से सुजी रस्क (न्यू प्रिमीयम गीतांजली ब्राण्ड) मिथ्याछाप, सगड़ी से होमोजेनिज्ड टोन्ड मिल्क (अमूल) में नियमों का उल्लंघन, सदर से भैंस का दूध असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ गुड निकुल मिथ्याछाप, सगड़ी से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से भैंस का दूध अधोमानक, फूलपुर से मिश्रित दूध अधोमानक व गाय दूध अधोमानक, सगड़ी से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से मिश्रित दूध अधोमानक, बूढ़नपुर से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से मिश्रित दूध अधोमानक, मेंहनगर से ब्लेंडेड एडिबल वेजिटेबल आयल मिथ्याछाप, सदर से सोयाबीन साबूत मिथ्याछाप, लालगंज से प्रिमीयम कैश गोल्ड फ्लेवर पान मसाला असुरक्षित, फूलपुर से सरसो का तेल मिथ्याछाप, निजामाबाद से एडिबल वेजिटेबल आयल अधोमानक, न0पा0 आजमगढ़ से घी मिथ्याछाप, फूलपुर से नमकीन मिथ्याछाप, न0पा0 मुबारकपुर से क्रीम रोल मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से कोकोनट लड्डु मिथ्याछाप, मेंहनगर से नमकीन असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ से मावा कोकोनट मिथ्याछाप, मेंहनगर से बर्फी मे वाह्या पदार्थ, सगड़ी से आलमण्ड (न्यूटीसल ब्राण्ड) मिथ्याछाप तथा मेंहनगर के यहाॅ से नमकीन असुरक्षित, कुल 33 नमूने लिए गए है।Revised News---
प्रेस नोट
आजमगढ़ 22 जुलाई-- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मंे आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत् नियमित प्रवर्तन की कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में विभाग द्वारा विगत महीने लिए गए 33 खाद्य नमूने प्रयोगशाला द्वारा जांच उपरांत मानक के अनुरूप नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं को नोटिस जारी की गई है एवं उनके विरुद्ध संबंधित न्यायालय में वाद दायर करने की प्रक्रिया जारी हैै उक्त नमूनों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत 3 वर्ष तक के कारावास तथा रु0 500000 तक के अर्थदंड का प्रावधान है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा तहसील सदर से दिल खुशपाल चटनी पान मसाला गोपाल ब्राण्ड असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ से पाव रोटी मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से जीरा बटर मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से मैदा अधोमानक, लालगंज से मिश्रित दूध अधोमानक, सगड़ी से मिठी सुपारी (उंगल गोल्ड ब्राण्ड) मिथ्याछाप, लालगंज से वेज मोटी सेवईं मिथ्याछाप, न0पा0 मुबारकपुर से सुजी रस्क (न्यू प्रिमीयम गीतांजली ब्राण्ड) मिथ्याछाप, सगड़ी से होमोजेनिज्ड टोन्ड मिल्क (अमूल) में नियमों का उल्लंघन, सदर से भैंस का दूध असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ गुड निकुल मिथ्याछाप, सगड़ी से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से भैंस का दूध अधोमानक, फूलपुर से मिश्रित दूध अधोमानक व गाय दूध अधोमानक, सगड़ी से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से मिश्रित दूध अधोमानक, बूढ़नपुर से मिश्रित दूध अधोमानक, सदर से मिश्रित दूध अधोमानक, मेंहनगर से ब्लेंडेड एडिबल वेजिटेबल आयल मिथ्याछाप, सदर से सोयाबीन साबूत मिथ्याछाप, लालगंज से प्रिमीयम कैश गोल्ड फ्लेवर पान मसाला असुरक्षित, फूलपुर से सरसो का तेल मिथ्याछाप, निजामाबाद से एडिबल वेजिटेबल आयल अधोमानक, न0पा0 आजमगढ़ से घी मिथ्याछाप, फूलपुर से नमकीन मिथ्याछाप, न0पा0 मुबारकपुर से क्रीम रोल मिथ्याछाप, न0पा0 आजमगढ़ से कोकोनट लड्डु मिथ्याछाप, मंेहनगर से नमकीन असुरक्षित, न0पा0 आजमगढ़ से मावा कोकोनट मिथ्याछाप, मेंहनगर से बर्फी मे वाह्या पदार्थ, सगड़ी से आलमण्ड (न्यूटीसल ब्राण्ड) मिथ्याछाप तथा मेंहनगर के यहाॅ से नमकीन असुरक्षित, कुल 33 नमूने लिए गए है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh