Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रोडवेज परिसर में बिना जानकारी के गिरी गिट्टी व सामने अतिक्रमण की जांच के लिए पहुंचे एआरएम, थाने में दी तहरीर


●एआरएम के तहरीर पर हटने लगी अवैध रूप रखी गई गिट्टी

दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के कुशलगांव में बने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सरकारी बस अड्डे के परिसर के अंदर रविवार को बिना जानकारी के गिट्टी गिराई गई थी तथा रोडवेज परिसर के सामने कुछ लोगों द्वारा मिट्टी पाटकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिससे लोगों में आक्रोश था, सूचना पर एआरएम शाहगंज एपी सिंह मौके पर कुशल गांव पहुंचकर जांच किए जांच के बाद दीदारगंज थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दिया तथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एआरएम के द्वारा तहरीर मिलने पर दीदारगंज थाने के पुलिस जांच में जुटी गई । पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि ठेकेदार जयप्रकाश यादव के द्वारा यह गिट्टी गिरवाई गयी थी जो रसावां में सड़क निर्माण के लिए आयी थी जिसे गुरूवार सुबह थानाध्यक्ष दीदारगंज के निर्देश पर परिसर से जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली से हटवाया गया। वही परिसर के सामने पाटी गई मिट्टी और लगाए गए लोहे के एंगल को नहीं हटाया गया है। इस संबंध में दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक धनराज सिंह ने बताया कि सड़क के लिए आई गिट्टी को ठेकेदार ने रोडवेज परिसर के से हटा लिया है तथा रोडवेज परिसर के सामने अतिक्रमण कर अवैध रूप से पाटी गई मिट्टी व लोहे के एंगल को नहीं हटाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh