Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आए दिन जाम के झाम से बढ़ रही लोगों की दुश्वारियां : जलालपुर

अंबेडकर नगर जलालपुर: नगर में आए दिन जाम के झाम से लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं । मुख्य सड़क की पटरियो पर जहां दुकानदारों और ठेले वालों का अतिक्रमण है । वहीं बैंक पोस्ट ऑफिस बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े दो पहिया वाहन जाम लगाने में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं ‌। यही नहीं फोर व्हीलर टू व्हीलर चालक भी यातायात के नियमों को दरकिनार कर वाहन चला रहे हैं । जिससे जाम की स्थिति और विकट होती जा रही है । दो पहिया वाहन चालक भी जल्दबाजी में ओवरटेक करके रोड पर खड़े हो जाते हैं । जिसके चलते प्रतिदिन 3 से 4 घंटे जाम लगा रहता है। कभी कभार तो ऐसा देखने को मिला है कि जाम के झाम मे फंसकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी 108 एंबुलेंस घंटों फंसे रहते हैं। जिससे कई लोगों की जिंदगी और गृहस्थी खत्म हो चुकी है ।तहसील प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठकर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देते नजर आ रहे हैं ।जिससे जलालपुर नगर के मुख्य मार्ग की पटरिया अतिक्रमण की चपेट से सड़क सिमटती जा रही हैं ।जमालपुर चौराहे से लेकर यादव चौराहे तक खाली पड़ी पटरियों पर दो पहिया वाहन इस कदर खड़े हैं की राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है । परंतु प्रशासन की तरफ से न तो भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई और न ही नगर के फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया गया ।जिसके चलते आए दिन नगर में जाम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh