Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्री शंकर जी इंटर कालेज, पुष्पनगर में हुई अटेवा की बैठक

 दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के श्री शंकर जी इंटर कालेज, पुष्पनगर, में हुई बैठक में अटेवा के ज़िला संयोजक/अध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में और तीव्रता लाने के लिए अटेवियन्स को प्रेरित करते हुए कहा कि आप चाहे किसी भी दल-दिल से जुड़े हों उसी फोरम पर उस दल-दिल से जुड़े रहते हुए पुरानी पेंशन के मुद्दे को उठाते रहें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र जो कि स्वयं पुरानी पेंशन में हैं ने कहा कि आपका दुःख केवल आपका नहीं है ये हमारा भी दुःख है क्योंकि माना कि मैं पुरानी पेंशन पाऊंगा लेकिन क्या मेरे बच्चों को भी ये लाभ मिलेगा और उन्होंने स्वीकार किया कि ये केवल आपकी मांग नहीं बल्कि ये समस्त नौकरीपेशा लोगों की मांग होनी चाहिए।
बैठक में अटेवा की प्रदेश कार्यकारिणी के मंत्री विजय प्रताप यादव, फूलपुर ब्लाक संयोजक महेंद्र यादव, पवई ब्लाक संयोजक अवनीश कुमार यादव, फूलपुर ब्लाक महामंत्री दीपक यादव, फूलपुर ब्लाक संगठक यशवंत कुमार यादव, आशुतोष विक्रम, श्री शंकर जी इंटर कालेज से मोहन स्वरूप, अखिलेश यादव, भगवती प्रसाद गुप्ता, दुर्गेश, सुभाष, सुनील, संजय, जगदीश, अरुण, विजय, राधेश्याम, फतेह बहादुर, प्रह्लाद, कैलाश, विनोद, राममिलन आदि शिक्षक उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh