Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्वास्थ्य विभाग के 40 लिपिकों के एक साथ तबादले को लेकर विरोध : आज़मगढ़

आजमगढ़ – स्वास्थ्य विभाग के करीब 40 लिपिकों का एक साथ तबादला कई जनपदों के लिए कर दिये जाने से स्वास्थ्य कर्मियों में उबाल आ गया है। स्थानांतरण को नीति व नियम विरुद्ध बताते हुए संबंधित कर्मियों ने यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनरतले कार्य बहिष्कार कर आज से सी एम ओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। कहा जब तक उनका तबादला वापस नहीं होता तबतक वह कार्य पर नहीं लौटेंगे। एसोसिएशन के जिला इकाई के अध्यक्ष सत्यपाल चौहान ने कहा कि जनपद में करीब 50 स्वास्थ्य लिपिकों में से 40 का तबादला 200 से 500 किलोमीटर की दूरी पर अन्य जिलों में कर दिया गया है। इसमें दिव्यांगों को और जिन का सेवाकाल 1 वर्ष का भी नहीं बचा है उनको भी नहीं छोड़ा गया है। इसके अलावा कपल नीति को भी नहीं बख्शा गया। इस प्रकार यह निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की तरफ से जारी यह तबादला पूरी तरीके से अनैतिक है और तानाशाही वाला है जिसका सभी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। आज धरना दे रहे हैं 22 को भी धरना देंगे और सीएमओ को ज्ञापन सौंपेंगे अगर इसके बाद भी मांग मानी नहीं जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और लखनऊ मे जा कर महा निदेशालय स्वास्थ्य का घेराव करेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh