International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की कुख्यात और सबसे ख़तरनाक जेल छिपी दर्दनाक कहानी... देश दुनिया

देश दुनिया : ईरान प्रेस का पत्रकार काबुल की बगराम सैन्य छावनी में पहुंचा और उसने वहां की विशेष रिपोर्ट तैयार की।ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सैनिकों ने दो जुलाई 2021 को 20 साल के बाद रात के अंधेरे में उत्तरी काबुल की बगराम सैन्य छावनी छोड़ दी।बगराम सैन्य छावनी काबुल के उत्तर में स्थित है और अमरीकी सैनिक दो दश्कों से इस सैन्य छावनी में तैनात थे।बगराम सैन्य छावनी, अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी और विदेशी सैनिकों का सबसे बड़ा ठिकाना था और इस सैन्य छावनी में एक लाख तक अमरीकी सैनिक तैनात थे।

बगराम एयरबेस में अमरीका की सबसे कुख्यात जेल भी थी जहां पर बड़ी संख्या में अफ़ग़ान नागरिकों को वर्षों तक रखा गया था।

अफ़ग़ान मीडिया का कहना था कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल के दौरान अनेक तरह के अपराध किए हैं। अफ़ग़ान राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने पिछले शुक्रवार को बगराम छावनी का दौरा किया था।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh