नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
बुढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा एकडगी बिहारपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 30 ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण सचिव प्रवीण राय एवं अंजू यादव के नेतृत्व में किया गया इसमें ग्राम सभा में विकास का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को ग्राम सभा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की सरकार की मंशा है सरकार प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानों को ग्राम सभा के समग्र विकास के लिए तैयार कर रही है इस मौके पर एकडगी बिहारपुर प्रधान दुर्गा यादव मकरंद यादव धर्मेंद्र निषाद बलवंत सिंह सिकंदर राजभर राजेंद्र कुमार रामदास लीलावती अंगद राजकुमार अनेक ग्राम प्रधानों ने योजना का लाभ उठाया इसी क्रम में विकासखंड कोयलसा टहरकिशुन देवपुर गांव में भी सचिव केशव यादव एवं पंकज कुमार अरविंद कुमार के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय टहर किशुन देवपुर में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान बलिराम निषाद अंजना सिंह सविता अंजलि शकुंतला सरफराज हरि ओम अमरनाथ सिंह विनोद कुमार कैलाश प्रसाद यादव सहित अनेक प्रधानों ने प्रशिक्षण लिया
Leave a comment