Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बैंक की चेकिंग कर ग्राहकों को दिलाया गया सुरक्षा का एहसास : दीदारगंज


दीदारगंज-आज़मगढ़ : पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा बैंक चेकिंग के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में दीदारगंज उपनिरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र में पड़ने वाले, खरसहन कला युनियन बैंक, कुशलगांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मार्टिनगंज और चितारा महमूदपुर युनियन बैंक आफ इंडिया सहित समस्त बैंक/ATM/ ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि में लगे सीसीटीवी,सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई, तथा बैंक में उपस्थित लोगों को बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचें और किन-किन बातों का रखे ध्यान जैसे- बैक के द्वारा आप के खाते के संबंध में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नही ली जाती है, किसी को भी one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को न दे आदि के बारे में जागरूक किया गया , तथा बैंक ग्राहकों को बताया कि ऑनलाइन फ्राड फेसबुक आईडी को हैक करके किया जा रहा है। आप सजग रहे अपनों को जागरूक करें, तथा बैंक के बाहर दुकानदारों से कहा कि बैंक के बाहर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh