Crime News / आपराधिक ख़बरे

वेस्टर्न यूनियन संचालक लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, घटना का मास्टरमाइंड 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

●वेस्टर्न यूनियन संचालक लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,
  ●घटना का मास्टरमाइंड 15 हजार का इनामी माहुल पुलिस के हत्थे चढ़ा।
माहुल(आज़मगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पावर हाउस के पास वेस्टर्न यूनियन संचालक से हुई डेढ़ लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए माहुल चौकी की पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड व 15 हजार के इनामी बदमाश रामनाथ यादव को चोरी की मोटरसाइकिल ,पिस्टल और नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया।
बीते 21 नवंबर को रात करीब 8 बजे माहुल पावर हाउस के पास अहरौला थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी हाफिज अलीमुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह को तमंचा सटा कर डेढ़ लाख रुपये बदमाशों द्वारा लूट लिए गये थे।घटना के समय वह फूलपुर बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहा था।इस घटना के बाद क्षेत्र में हो रही एक के बाद एक लूट की घटना से सनसनी फैल गई थी ।रात में ही पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने मौके पर पहुच कर थानाध्यक्ष अहरौला ब्रम्हदीन पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया था और खुलासे की जिम्मेदारी माहुल चौकी प्रभारी शैलेष यादव को दिया था।रात में ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 4 अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा अपराध संख्या 184/20 व धारा 392 दर्ज कर लिया था।
तभी से लुटेरों की तलाश में माहुल चौकी की पुलिस व अहरौला पुलिस के अलावा एसओजी आज़मगढ़ और अम्बेडकर नगर ,सुल्तानपुर, जौनपुर प्रतापगढ़ की पुलिस क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में खाक छान रही थी।
इसी बीच 29 नवंबर को रात में अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अचलनगर बाजार के करीब पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई और चार अपराधी पकड़े गए।जिसमें पवई थाना क्षेत्र के ओरिल भक्तानां गाव निवासी सर्वेश यादव उर्फ रिंकू पुत्र सतिराम, व जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बिरमपुर गाँव निवासी रिंकज यादव पुत्र सुरेंद्र इस मुठभेड़ में घायल हो गए तथा जौनपुर जिले के खुटहन निवासी अजीत यादव उर्फ लाला पुत्र नन्हकू यादव व शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिश गाव निवासी लालू पुत्र शिवशंकर को पुलिस ने पकड़ लिया। इन चारो गिरफ्तार बदमाशों का साथी व लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगावा गाव निवासी रामनाथ यादव पुत्र पवारु यादव अम्बेडकर नगर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा।इन गिरफ़्तार बदमासो ने अम्बेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बैंक मित्र से हुई लूट व माहुल में हुई लूट में शामिल होना बताया था।
मंगलवार रात में 10 बजे चौकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव अपने हमराही आशीष यादव व हेड कांस्टेबल भवानी शंकर शर्मा व कांस्टेबल समेरिका यादव के साथ गनवारा बाजार में गश्त कर रहे थे ।जरिये मुखबिर उन्हें यह सूचना मिली कि अम्बेडकर नगर से भागा इनामी बदमाश रामनाथ यादव निजामपुर की तरफ आ रहा।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी शैलेश यादव पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर बाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया।थोड़ी देर बाद नदी की तरफ से वाइक से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।जो कि पुलिस को देख कर फरीदपुर गाव वाले खड़ंजे पर भागने लगा।जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रामनाथ यादव पुत्र पवारु यादव बताया।तलाशी के दौरान उसके पास से 9एमएम की एक पिस्टल,एक जिंदा कारतूस, माहुल लूट का 5100 रूपये मिला।उसने पुलिस को यह भी बताया कि यह बाइक चोरी की है इसी से हम साथियो के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh