Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2021 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की पुष्टि ग़लत मौके पर खाद उपलब्ध

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2021 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर फूलपुर एवं पवई विकास खण्ड में स्थापित साधन सहकारी समितियों पर डी0ए0पी0 उर्वरक उपलब्ध नही है, के सम्बन्ध में खण्डन करना है कि विकास खण्ड फूलपुर में साधन सहकारी समिति लि0 सजई अमनाबाद, खानजहापुर, खरहन कला, सदरपुर बरौली एवं विकास खण्ड पवई में साधन सहकारी समिति लि0 निजामपुर, सरैया भटपुरवा, अम्बारी शाह एवं सुम्हाडीह समितियां सक्रीय है, शेष समितियां निष्क्रीय है। यहॉं पर डी0ए0पी0 एवं यूरिया उर्वरक उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से अपील किया है कि इन समितियों पर पहुॅच कर आधार कार्ड के साथ पी0ओ0एस0 मशीन पर अंगुठा लगाकर जोत के आधार पर उर्वरक क्रय करें। तत्पश्चात् कैश मेमों प्राप्त कर कैश मेमों के आधार पर उर्वरक मूल्य का भुगतान करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh