Accidental News / दुर्घटना की खबरें

भेड़िया कुँवर नदी पुल पर अनियंत्रित एंबुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,दो की हालत गंभीर


अंबारी आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया स्थित कुंवर नदी पुल पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एंबुलेंस चालक सहित दो बाइक सवार को लगी गंभीर चोट बता दें कि दीदारगंज के तरफ से तेज रफ्तार सिटी हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर सेंटर माहुल की एंबुलेंस मरीज को ड्राफ्ट करके लगभग शाम के 5 बजे के आसपास आ रही थी । जैसे ही भेड़िया कुंवर नदी पुल के पास पहुंची तो अपना नियंत्रण खो दिया सामने से आ रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को रौंदते हुये पुल पर बनी दाहिने तरफ की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए एम्बुलेंस की अगली दोनो पहिया दीवार पर चढ़ गई ,वही बाईक सवार महाजन विश्वकर्मा 55 वर्ष (बिहटा थाना दीदारगंज निवासी) गम्भीरूप से घायल हो गए और बाईक पर बैठा महाजन विश्वकर्मा का नाती 38 वर्ष के लगभग(नाम स्पष्ट नहीं) को सड़क पर फेकाने की वजह से मामूली चोट आई। वही बाईक सहित नदी में फेंका गए महाजन विश्वकर्मा गम्भीरूप से घायल हो गए और एम्बुलेंस का ड्राइवर( पुनीत 40 वर्ष लगभग) स्टेरिंग के बीच गम्भीरूप से घायल अवस्था मे फंसा हुआ था जिसकी सूचना स्थानीय चौकी पुलिस को ग्रामीणों ने दिया मौके पर अम्बारी चौकी इंचार्ज बिरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच कर बचाव कार्य मे जुट गए बतादे कि, पुलिस ने एम्बुलेंस चालक और महाजन विश्वकर्मा को फूलपुर निजी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया,सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक स्थिति सामान्य नही हुई है और मौके इलाज चल रहा है,बचाव कार्य मे चौकी इंचार्ज बिरेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम चंद दुबे ,गार्ड बिरेन्द्र मौर्य सहित अन्य पुलिस बल कई घंटों तक नदी से गाड़ी निकलवाने और सड़क से एम्बुलेंस हटाने का कार्य करते रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh