चिकन फ्राई की दुकान पर हमले को लेकर पुलिस ने लिया हिरासत में : आज़मगढ़
आज़मगढ़ मेंहनगर कस्बा में शुक्रवार की रात को चिकन फ्राई के दुकानदार के ऊपर चाकू से किए गए हमले की घटना के संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेंहनगर कस्बा के वार्ड नम्बर 8 जवाहर नगर निवासी चंदन (34) पुत्र राजदेव चौहान इसी कस्बा के वार्ड नं2 अम्बेडकर नगर में चिकन फ्राई की दुकान चलाता है। शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे संदीप उर्फ सिंटू सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह व मेंहनगर थाना के करौती गांव निवासी विक्की सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह व आनन्द सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम गुरेहथा निवासी चंदन की दुकान पर आए। दुकानदार ने आरोप लगाया कि चिकन फ्राई खाने के बाद उक्त लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। पैसे के लेनदेन को लेकर उपरोक्त लोगों ने चाकू से दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर चाकू से कई वार होने पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा
उपस्थिति लोगो ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया।पिकेट पर तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद आशिफ खान ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर ले गए। जहां डॉक्टर ने हालात गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दुकानदार का इलाज चल रहा है। घायल के पिता राजदेव चौहान ने उपरोक्त के विरुद्ध मेंहनगर थाना में तहरीर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी ने कहा कि तहरीर मिली है कार्यवाही की जायेगी
आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद
Leave a comment