Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम प्रधान उनुरखा अजय ने कराया वृक्षारोपण :सुल्तानपुर/कादीपुर


सुल्तानपुर कादीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा में ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य। उनुरखा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अजय कुमार ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उनुरखा, प्राथमिक विद्यालय खाखरा समेत गाँव सभा के अन्य सार्बजनिक स्थानों पर कराया वृक्षा रोपण जिसकी ग्राम सभा में हो रही सराहना। वृक्षा रोपण का गाँव के लोगों ने की प्रसंशा ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि बरगद, पीपल समेत छायादार और फलदार वृक्ष लगाये गए वृक्षा रोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि उनुरखा गाँव के युवा प्रधान के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान काबिले तारीफ है और पर्यावरण की दृष्टि से पीपल और बरगद आक्सीजन का मुख्य स्रोत है । इस मौके पर शिक्षक दिव्यांश विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में बरगद और पीपल का वृक्ष होने से बच्चों को छाया भी मिलती है और पर्यवारण भी स्वस्छ और सुंदर होता है।

इस मौके पर गाँव के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,अशोक कुमार तिवारी(टी टी),वीरेंदर प्रसाद तिवारी,सन्तोष तिवारी,हरिश्चन्द्र तिवारी, प्रेमचंद तिवारी,मनोज तिवारी,दिनेश तिवारी(पत्रकार),गिरीश तिवारी,प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय उनुरखा लालचंद मौर्या,प्रमोद तिवारी,अंकित तिवारी,अभिषेक तिवारी,नवीन तिवारी,अजय तिवारी,अम्बे तिवारी,अनूप तिवारी,प्रदीप तिवारी,रामपूजन धुरिया,विवेक तिवारी,शिवम तिवारी,राम उजागिर राजभर समेत अन्य ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम की सराहना की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh