Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद की साधारण सभा कि आवश्यक बैठक

     आजमगढ निजामाबाद तहसील सभागार में दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद की साधारण सभा कि आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में कोविड-19 का पूर्णतया पालन करते हुए संपन्न हुई संचालन करते हुए मंत्री अधिवक्ता प्रमेश कुमार यादव पूर्व में पारित प्रस्ताव दिनांक 2,6, 21 के क्रम में सदन को अवगत कराया कि वर्तमान में तहसील निजामाबाद में दलालों का वर्चस्व बढ़ गया है भ्रष्टाचार अपने चरम पर है तहसील निजामाबाद में अधिकारियों के रवैया सही ना होने के नाते दलालों का एक बड़ा अड्डा निजामाबाद तहसील बन गया है निजामाबाद तहसील में कोविड-19 महामारी के समय में एंटीक डेटिंग आदेश पारित करने के बाद तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच कहासुनी के बाद अधिवक्ताओं द्वारा आंदोलन कर उपजिलाधिकारी निजामाबाद के स्थानांतरण की मांग करते हुए आज कई हफ्तों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मुख्य रूप से बैठक में अधिकारियों के सख्त रवैया के चलते
मैं अधिवक्ताओं ने अपने बैठक में वार्ता करते हुए कहा कि एंटी डेटिंग के आदेश के पश्चात जब अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी निजामाबाद से वार्ता हेतु उनके कक्ष में गया तो उप जिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा अधिवक्ताओं को गुंडा कह कर संबोधित किया गया जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है उपस्थित सदस्यों से विचार विमर्श के पश्चात आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दौरान lock-down उपजिलाधिकारी निजामाबाद व तहसीलदार निजामाबाद नायब तहसीलदार निजामाबाद के न्यायालय में दलालों के दबाव में नायब तहसीलदार निजामाबाद द्वारा विवादित पत्रावली में बिना पक्षों को सुने एकपक्षीय अनर्गल एंटी डेटिंग आदेश पारित किया गया है उसे तुरंत निरस्त करने की मांग करता है उप जिलाधिकारी निजामाबाद न्यायालय में विवादित पत्रावली मैं 9.4.21 को एंटी डेटिंग आदेश पारित किए जाने की सदन घोर निंदा करता है और उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करता है भाई अधिवक्ताओं ने बैठक में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति सख्त रवैया तानाशाही अधिवक्ता विरोधी रवैया अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित और असंसदीय भाषा के प्रयोग के दौरान लॉकडाउन के समय अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने की घोर निंदा करते हुए आंदोलन के समाधान हेतु जिला अधिकारी महोदय एवं डीएवी के अध्यक्ष मंत्री की उपस्थिति में आजमगढ़ सभागार स्थान निश्चित कर संघ की तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल एवं उप जिलाधिकारी निजामाबाद को बुलाकर वार्ता की जाए ताकि गतिरोध समाप्त हो सके सदन इस बात को भी प्रस्तुत करता है कि आज लगातार कई हफ्तों से उप जिलाधिकारी निजामाबाद के सख्त रवैया के चलते आंदोलन हफ्तों से चल रहा है उप जिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा समस्या के समाधान के संबंध में अगर कोई वार्ता नहीं की गई तो यह सदन उपजिलाधिकारी निजामाबाद के स्थानांतरण की मांग करते हुए 12,7,21से16,07,21 तक हम समस्त अदालतों से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे यदि तब तक स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो उक्त के संदर्भ में दिनांक 16, 7,21 को बैठक कर अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा इस मौके पर अधिवक्ता दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय अधिवक्ता के साथ तहसील बार के समस्त अधिवक्ता लामबंद होकर उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh