Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम प्रधान मलगाँव द्वारा सात सौ पौधों को किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण की सुरक्षा से जीवन सुरक्षित

दीदारगंज आज़मगढ़ : वृक्ष का महत्व सभी को पता है पर कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी ने हर एक को झकझोर कर रख दिया। तब से हर किसी के दिल से यही आवाज़ निकलती रही कि हम एक वृक्ष जरूर लगाएंगें अब समय बारिश का है और सरकार ने वृक्षारोपण का न्यूनतम सीमा तय किया है। समय नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का है आगे की पांच वर्षों तक गांव के विकास की गाथा प्रधान के सूझबूझ से होगी इसी कड़ी मे ग्राम प्रधान मलंगाव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
आज ग्राम प्रधान मलगांव के बृजभान के नेतृत्व में 700पौधा का रोपण किया गया। बृजभान प्रधान ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि, आप लोग भी वृक्षारोपण करें ,इस मौके पर राधेश्याम मौर्य, संजय यादव ,मिथलेश, सोनू व अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh