Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत-डा. मिश्र


कादीपुर : भारत की सनातन संस्कृति में सदैव ऐसे महापुरुषों का आगमन होता रहा है, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व को अपने ज्ञान से आलोकित किया है। इन महापुरुषों में स्वामी विवेकानंद का नाम अग्रणी रूप से लिया जाता है।

यह बातें स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज हरीपुर मेँ स्वामी जी की पुण्यतिथि पर पौधरोपण के पश्चात डॉक्टर मदन मोहन मिश्र ने व्यक्त किए। श्री मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का आगमन ऐसे समय हुआ जब संपूर्ण विश्व में हताशा और निराशा का वातावरण फैला हुआ था। श्री मिश्र ने कहा कि जब विश्व के मानचित्र पर सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही थी तो उसी समय रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया। पौधरोपण के पूर्व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर विनोद तिवारी, विजय अग्रहरि, शैलेश सिँह, हनुमान मौर्या, आलोक कुमार बब्लू, मोहम्मद इमरान, दीपेश सिंह, हरीराम यादव, नीरज पाँडे आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक अमरीश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh