Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किल्लत के आशू रो रहे बीएसएनएल उपभोक्ता

जलालपुर अंबेडकर नगर।बीएसएनएल का नेटवर्क पूरे दिन फेल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ता दिन भर कहीं बात करने को तरसते रहे। उन्हे बहुत जरूरी होने पर दूसरे के फोन से या दूसरी कंपनी के सिम पर बात करना पड़ा।दूरसंचार के क्षेत्र में कभी काफी नाम कमा चुकी कंपनी बीएसएनएल के उपभोक्ता आज खराब मोबाइल नेटवर्क और स्पीड के चलते खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अक्सर क्षेत्र में शनिवार और रविवार को बीएसएनएल का नेटवर्क खराब हो जाने का पैटर्न आम हो चला है जिसके चलते लोगों द्वारा विभाग की कार्यशैली पर खासे सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि कभी सबसे भरोसेमंद रही सरकारी कंपनी के उपभोक्ता अपने मोबाइल सिम कार्ड ओं को दूसरी कंपनियों में पोर्ट कराने के लिए विवश हो गए हैं।
गौरतलब है कि तमाम विभागों में सीयूजी नंबर के लिए बीएसएनएल के सिम कार्डों का ही उपयोग जनता के साथ दो तरफा संवाद के लिए किया जाता है लेकिन मोबाइल नेटवर्क के अक्सर गायब होने से लोगों का संपर्क जरूरत पड़ने पर सरकारी विभागों के संबंधित सीयूजी नंबरों से नहीं हो पाता, जिसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh