आज डाले जाएंगे जिला पंचायत अध्यक्ष के वोट
आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। 84 जिला पंचायत सदस्य अपना वोट देकर जिले के प्रथम नागरिक का चुनाव करेंगे। चुनाव में भाजपा व सपा के बीच सीधी टक्कर के कारण पुलिस ने भी सुरक्षा रोडमैप तैयार किया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी। वोटर्स के आवागमन वाले रास्तों पर सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया है। कुछ ऐसा कि एक भी गुस्ताखी किसी के लिए भारी पड़ सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अपने आप में मायने रखता है। इसमें एक-एक वोट प्रत्याशी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के आवागमन वाले मार्ग को चिह्नित किया गया है। उन स्थानों पर पुलिस रेस्पास वैन (पीआरवी) की 50 गाड़ियां खड़ी रहेंगी। उन्हें खड़ी करने को रोडमैप कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि हम कुछ मिनटों में ही किसी भी एरिया को कवर सकेंगे। एक दर्जन स्थान ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण समझे गए हैं। उन स्थानों पर पुलिस के जवानों की पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। मतदान एवं मतगणना का काम नेहरू हाल में किया जाना है। वहां सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स की एक टुकड़ी मतदान स्थल, दूसरी बीच में एवं तीसरी आउटर कार्डन होगी। जिला पंचायत सदस्यों को वोट दिलाने के लिए पुलिसकर्मी अपने साथ सुरक्षित ले जाने के साथ ही वोट डालने के बाद उनकी गाड़ी तक पहुंचाएंगे। इंटेलीजेंस की टीम भी लगी हुई है। किसी को पता नहीं चलेगा कि उसकी निगरानी की जा रही है। ऐसे में चुनाव में खलल डालने की कोशिश किसी को भी भारी पड़ सकती है। पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील रहकर गहराई से व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
Leave a comment