Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आज़मगढ़ ने सामुदायिक शौचालय निर्माण का किया सामुहिक शिलान्यास

आजमगढ़ आज जिला मजिस्ट्रेट/प्रशासक जिला पंचायत आजमगढ, राजेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पन्द्रहवाँ वित्त आयोग योजनान्तर्गत (टाइड फण्ड) जनपद के ग्रामीण अंचल में स्थित थानें गम्भीरपुर, पवई, तहबरपुर, अहरौला, महराजगंज, कन्धरापुर, रौनापार, कप्तानगंज, अतरौलिया, देवगाँव, बरदह, दीदारगंज, तरवां तथा मेंहनाजपुर के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण का सामूहिक शिलान्यास कन्धरापुर थाना के परिसर में किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक शौचालय हेतु कुल रू0 5.47 लाख की धनराशि स्वीकृत है, जिसमें महिला, पुरूष एवं दिव्यांगजन हेतु पृथक-पृथक शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण किया जाना है।
इस शिलान्यास के दौरान गौरव कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सगड़ी, एके सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आजमगढ, विनोद कुमार प्रभारी थाना निरीक्षक कन्धरापुर, जिला पंचायत आजमगढ़ के अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के साथ-साथ थाने के कर्मचारीगण की उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh