Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी मऊ ने 100 शैय्या अस्पताल का किया निरीक्षण

मऊ : स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा लारपुर स्थित 100 शैय्या अस्पताल और ब्लॉक के ग्राम सभा ढेकवारा में विकास कार्यो का औचक निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमित बंसल शुक्रवार की शाम पहुँच गए।निरीक्षण के दौरान 100 शैय्या हॉस्पिटल में मिटटी का कार्य ट्रैक्टर और जेसीबी द्वारा कराया जाते देख भड़क गए और उपजिलाधिकारी घोसी को तत्काल ट्रैक्टर और जेसीबी को सीज कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया। वही ब्लॉक के ग्राम सभा ढेखवारा पहुंच प्राइमरी विद्यालय ,इण्डिया मार्का पंप और निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया।
    शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी अमित बंसल अपने दलबल के साथ क्षेत्र के लारपुर में निर्माणाधीन 100 शैय्या अस्पताल में आर.टी.पी.सी.आर. लैब हेतु चिन्हित कमरों एवं लैब हेतु बी.एस.एल.-2 के अनुसार तैयार करने हेतु चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए ,निरिक्षण के दौरान अस्पताल कैम्पस में ठेकेदार द्वारा मिटटी का जेसीबी और ट्रैक्टर से करवाया जा रहा था ।जेसीबी हो रहे मिट्टी के कार्य को देख भड़क गए और तत्काल उपजिलाधिकारी घोसी पी एल सोनकर को जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।इसके कोपागंज ब्लॉक के ग्राम सभा ढेख वारा पहुँच गए ।इस दौरान जिलाधिकारी ने इंडिया मार्का हैंडपम्प ,की जानकारी लिया उसके बाद प्राइमरी विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया ।भवन के निरीक्षण के दौरान छत में सरिया दिखाई देने पर प्रधान को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन को अर्धनिर्मित देख जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा खंड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh