Latest News / ताज़ातरीन खबरें

थाना चिनहट के इंदिरा नहर के पास चौकी क्षेत्र बीबीडी से 12 नाबालिग बालको की मानव तश्करी के लिए ले जाते समय 05 नफर अभियुक्त की गिरफ़्तारी - लखनऊ

लखनऊ : डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी और एसीपी विभूति खंड अनूप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चिनहट प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी की अगुवाई में पांच मानव तस्कर गिरफ्तार। चिनहट पुलिस बीबीडी चौकी के अंतर्गत इंदिरा नहर के पास से गिरफ्तार करने में हासिल की कामयाबी। मानव तस्करी करने वाले 5 बदमाशों लंबे समय से बच्चों की कर रहे थे तस्करी। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी की अगुवाई में बच्चों की तस्करी करने वाले पांचों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल। बरामद किये गये नाबलिग बालको को न्यायलय बाल कल्याण समिति लखनऊ में न्यायलय को सुपुर्द किया गया। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी का कहना है कि पुलिस बल के साथ चिनहट के इंदिरा नहर के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया कि इसी दौरान एक प्राइवेट बस को रूकने का इशारा किया तो चालक बस की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और घेरेबंदी कर बस को पकड़ लिया। पुलिस ने बस से 12 बच्चों को बाहर निकाला। बताया गया कि सभी बच्चे बिहार राज्य के अररिया जिले के हैं। सभी बच्चों की उम्र दस से 14 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से पांच मानव तस्कर गुल्फ राज, मोहम्मद नस्तक, मोहम्मद शहनवाज, शाहिल व शाकिर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक पकड़े गए सभी मानव तस्कर बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh