Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत



●ससुराल पक्ष ने कहाआत्महत्या,  मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
 
मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा गांव में सोमवार की सायं लगभग 6:00 बजे पूजा पत्नी रमेश (24 वर्ष)नामक विवाहिता ने छत में टँगें पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस संबंध में अग्रेतर जांच की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया। मृतका की एक पुत्री नंदिनी (4 वर्ष) है ।घर वालों ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है जबकि देवर उपेंद्र बीडीसी सदस्य है जो विगत तीन-चार दिनों से घर से बाहर है। मृतका की सास जगरानी ने बताया कि लगभग 8 साल पहले उसके लड़के रमेश की शादी थाना कोतवाली घोसी अंतर्गत स्थित पकड़ी खुर्द निवासी लोचन यादव की पुत्री पूजा के साथ हुई। तब से वह ससुराल में बिना किसी विवाद के आराम से रह रही थी ।जिसने सोमवार की सायं अपने कमरे में लगें पंखे के सहारे साडी़ के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दिया ।
     उधर पूजा की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया।मृतका के भाई रुदल ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उसकी बहन की हत्या हुई है। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा निवासी लखीचंद के लड़के रमेश के साथ हुई ।शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस संबंध में वह खुद कई बार आकर बहन के घर पंचायत कर चुका है, औरसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत
ससुराल पक्ष ने कहाआत्महत्या
  मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

 मऊ

हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा गांव में सोमवार की सायं लगभग 6:00 बजे पूजा पत्नी रमेश (24 वर्ष)नामक विवाहिता ने छत में टँगें पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस संबंध में अग्रेतर जांच की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया। मृतका की एक पुत्री नंदिनी (4 वर्ष) है ।घर वालों ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है जबकि देवर उपेंद्र बीडीसी सदस्य है जो विगत तीन-चार दिनों से घर से बाहर है। मृतका की सास जगरानी ने बताया कि लगभग 8 साल पहले उसके लड़के रमेश की शादी थाना कोतवाली घोसी अंतर्गत स्थित पकड़ी खुर्द निवासी लोचन यादव की पुत्री पूजा के साथ हुई। तब से वह ससुराल में बिना किसी विवाद के आराम से रह रही थी ।जिसने सोमवार की सायं अपने कमरे में लगें पंखे के सहारे साडी़ के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दिया ।
     उधर पूजा की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया।मृतका के भाई रुदल ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उसकी बहन की हत्या हुई है। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा निवासी लखीचंद के लड़के रमेश के साथ हुई ।शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस संबंध में वह खुद कई बार आकर बहन के घर पंचायत कर चुका है, और समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। इधर 25 जून को मृतका ने अपने मायके फोन कर अपनी हत्या की आशंका जताई, किंतु परिवार के सदस्य के एक सदस्य को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। इधर 25 जून को मृतका ने अपने मायके फोन कर अपनी हत्या की आशंका जताई, किंतु परिवार के सदस्य के एक सदस्य क��


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh