Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधुत व्यवस्था चरमरायी, लोगों में अफरातफरी

फूलपुर। नगर पंचायत के कई वार्डों में विधुत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर प्रशासन से भी अपेक्षित सहयोग न मिलने से उमस भरी गर्मी में नगर निवासियों का पारा चढ़ गया है लोग जम कर व्यवस्था को कोस रहे। पिछले कई दिनों से कुछ दिनों व समय के अंतराल में सैकड़ों घरों में बिजली गुल होती रही है लेकिन जन सहयोग व सामाजिक सहित नगर पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति का दावा रखने वाले लोगों के सहयोग से हो रही बिजली की समस्या से निज़ात मिलती रही है। लेकिन आए दिन हो रहे फ़ॉल्ट से लोग काफी परेशान हैं। नगर में विधुत तारों के जर्जर होने से कुछ जगह पर खराब होने के कारण बार बार फाल्ट रहता है बीती रात में बिजली खराब हो जाने के कारण लोग भीषण गर्मी में रहने के लिए मजबूर थे इसी बीच बीती रात में लाइट खराब हो जाने के कारण कुछ लोगों ने रात में लाइट बनवाने के लिए लाइनमैन नगर को बुलवाया लेकिन लाइनमैन भी लाइट बनाने के लिए असमर्थ रहा कियूँ कि वायर फ़ॉल्ट को हाइड्रोलिक सिस्टम व्हीकल के सहारे ही ठीक किया जा सकता था लेकिन फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारियों को हाइड्रोलिक लिफ्ट के लिए को फोन लगाया गया लेकिन सबका मोबाइल बंद बता रहा था तो कुछ लोगों ने कहा तब लिफ्ट नहीं आएगा और ना ही लाइट बन पाएगा मौके पर मौजूद रहे लोगों ने आपसी विचार कर राजेश मोदनवाल(चुट्टू) के सहयोग से व अभय सिंह लालू ,हिमांशु मोदनवाल ,मुकेश मौर्य, सुनील पांडे ,सुरेंद्र यादव, अनूप सोनी ,बब्बी सोनी ,आदि के समर्थन से मौके लोगों ने जेसीबी को मंगाया और जेसीबी के द्वारा लाइनमैन इम्तियाज ने लाइट को सही किया तब जाकर नगर में लाइट चालू किया गया जिससे नगर के सभी लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिला। लेकिन सुबह सोशल मीडिया पर लोगों ने नगर पंचायत के व्यवस्था को खूब कोसा।फूलपुर। इन दोनों काफी ख़राब हालत में चल रही नगर की विधुत व्यवस्था में सुधार के लिए फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद जायसवाल ने ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा 16 वर्ष पूर्व लगे तारों के जर्जर हालत को देखते हुए बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि एबीसी कंडक्टर केबल ,कई पोल, व कनेसक्शन बॉक्स काफी खराब हालत में पहुंच गए हैं जिन्हें जल्द से जल्द बदलवाने की आवश्यकता है। जिससे नगर में सुचारू रूप से विधुत सप्लाई हो सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh