Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छात्रों ने मेंहदी कार्यक्रम के तहत किया मतदाता जागरूकता

आजमगढ़ 25 फरवरी-- जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुरोध पर जनपद के समस्त निजी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्राओं एवं अध्यापकों तथा स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं एवं आमजन को मतदान एवं मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु आज जीडी मेमोरियल यॉन्कर्स इंग्लिश स्कूल आजमगढ़ द्वारा वि0स0 लालगंज के अन्तर्गत प्रा0वि0 कैथीशंकरपुर लालगंज बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 60 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 95 निमंत्रण पत्र बांटे गये। सेन्ट जेवियर्स स्कूल सरायमीर द्वारा वि0स0 निजामाबाद के अन्तर्गत कुजियारी बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 35 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 100 निमंत्रण पत्र बांटे गये। रफी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल माहुल द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत प्रा0पा0 बहाउद्दीनपुर बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 40 निमंत्रण पत्र बांटे गये। एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल अतरौलिया द्वारा वि0स0 अतरौलिया के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 55 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 100 निमंत्रण पत्र बांटे गये। हिन्दुस्तान पब्लिक स्कूल फूलपुर द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत प्रा0पा0 गद्दोपुर बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 80 निमंत्रण पत्र बांटे गये। ई-शान पब्लिक स्कूल रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ द्वारा वि0स0 लालगंज के अन्तर्गत प्रा0वि0 मैनपुर बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 60 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 150 निमंत्रण पत्र बांटे गये। साईं इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन कर 70 महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 100 निमंत्रण पत्र बांटे गये। कृष्णा पब्लिक स्कूल बरदह द्वारा प्रा0वि0 मुड़हर बूथ पर, स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल मेंहनगर द्वारा वि0स0 मेंहनगर के अन्तर्गत एनएसयूएमवी बेलाडीह में चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये।
इसी प्रकार सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर द्वारा वि0स0 सगड़ी के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत प्रा0वि0 दाम महुला बूथ सं0 157 पर 60 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा 145 निमंत्रण बांटे गये। डालिम्स सनबीम स्कूल मेंहनाजपुर के शिक्षक और छात्र-छात्राओं द्वारा वि0स0 मेंहनगर के अन्तर्गत कूबा महाविद्यालय दरियापुर नेवादा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए अध्यापकां एवं छात्रों ने नुक्कड़ सभा, भाषण, स्लोगन युक्त नारों से युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 2500 निमंत्रण बांटे गये। सन साइन स्कूल अबारी हरैया सठियांव द्वारा वि0स0 गोपालपुर के अन्तर्गत तपेश्वरी देवी जायसवाल इंटर कालेज सरदहॉ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 57 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 62 निमंत्रण बांटे गये। पीटीआर एसवीपी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल सोदामा द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत उ0प्रा0पा0 सैदपुर में चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 45 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 200 निमंत्रण पत्र बांटे गये। मॉ दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा नेवादा मार्टीनगंज द्वारा वि0स0 दीदारगंज के अन्तर्गत प्रा0वि0 पुरन्दरपुर बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 42 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 100 निमंत्रण पत्र बांटे गये। फातिमा हिंद बालिका इंटर कालेज माहुल द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत, सबा कान्वेन्ट स्कूल मुबारकपुर द्वारा वि0स0 मुबारकपुर के अन्तर्गत, सनबीम स्कूल आजमगढ़ द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत, ज्ञानदीप चिल्ड्रेन अकेडमी आजमगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान करने हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये। 
इसी के साथ ही जनपद के अन्य विद्यालयों के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा संबंधित विधान सभाओं के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान करने हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये। 

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-25.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh