Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया विधान सभा से जनअधिकार पार्टी ने उमेश मौर्य को दिया टिकट

आजमगढ़। अतरौलिया विधान सभा से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने उमेश मौर्य पर विश्वास और भरोसा रखते हुए अपनी पार्टी के दावेदार को रण के मैदान में उतार दिया है। विधानसभा के चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों में हलचल मची हुई है। जहाँ ओवेसी एवं  बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी से गठबंधन कर सरकार बनाने की उम्मीद से अतरौलिया विधान सभा से उमेश मौर्य को रण के मैदान में उतारा गया है जहां अन्य पार्टियां ओट को लेकर तमाम अपना अपना ताल ठोक रही हैं।
जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का कहना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए लेकिन कोई भी सरकार कभी ऐसा नही किया है हम मजदूर गरीव लाचार, पिछड़े लोगो का ओट लेकर फिर उन्ही लोगो का सोसड करती है और भाजपा सरकार हिंदू मुस्लिम का वोट अलग कर राजनीति करने का काम करती है। वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ताल ठोक दिया है और उनका बयान है कि योगी सरकार यदि 5 किलो राशन मुफ्त बांट रही है तो हमारी सरकार बनने पर हम 5 साल तक राशन फ्री देने का वादा करते हैं। अब देखना यह है की जनता किस को अपना मत देकर सरकार बनाती है जनता जाग चुकी है इसका जबाब अच्छे प्रकार से देगी क्या इसके पूर्व अखिलेश यादव की सरकार नही रही है। जब उनका काम बोलता है और काम किए हैं तो जनता खुद ओट देगी उनको मुफ्त में रासन देने की जरूरत क्या है। उन्हों सरकार में तो बिजली मिली ही नही जनता व किसान परेशान थे अब चुनाव आते ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। और विधानसभा से किसको अपना मत देकर जीत का ताज पहनाती है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh