Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईवीएम और वीवी पैट मशीन को लेकर जिलाधिकारी ने लिया बैठक : आजमगढ़


आजमगढ़ 20 फरवरी-- जिलाधिकारी  अमृत त्रिपाठी ने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट को चलाने, मतदान के बाद जमा करने एवं मॉक पोल के दौरान खराब होने तथा मतदान कराते समय खराब होने के रिप्लेस प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें अथवा प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट को ठीक करने वाले मास्टर ट्रेनर कहां होंगे तथा उनका मोबाइल नम्बर क्या है, इसकी समुचित जानकारी जोनल मजिस्ट्रेट के पास अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आज नेहरू हाल में जोनल मजिस्ट्रेट के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट काउंटिंग सेंटर (एफसीआई गोदाम बेलइसा एवं चकवल) तैयार होने के बाद व्यक्तिगत रूप से जाकर देख लें कि कैटेगरी वाइज मशीनें कहां रखी जायेंगी। उन्होने कहा कि ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट को सही स्थान पर जमा करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इस कार्य का निर्वहन जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा ही सुनिश्चित किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के थानों/चौकी का भ्रमण कर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, चौकी एवं थानों पर तैनात मास्टर ट्रेनर का नाम, मोबाइल नम्बर, मशीनों को ठीक करने वाले मैकेनिक का नाम, मोबाइल नम्बर तथा रूट चार्ट की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि मतदान कराने के लिए जाने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहन खराब होने पर भी उन्हें ससमय गंतव्य स्थान तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी जोनल मजिस्ट्रेट की होगी। इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी ने स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह को सभी आवश्यक जानकारी को साझा करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट का ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। 
इस अवसर पर स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने सबसे पहले सभी जोनल मजिस्ट्रेट को 2-2 वोट डालने का मॉक पोल कराया। सभी जोनल मजिस्ट्रेट ने तत्पश्चात स्वयं 2-2 वोट डालकर मॉक पोल किया। 
जिलाधिकारी ने मॉक पोल प्रक्रिया की वीडियो बनाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 28 जोनल मजिस्ट्रेट, 06 आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट एवं 05 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों में से 06 अनपुस्थित पाये गये। प्रशिक्षण में डॉ0 वीसी ब्रम्हा वन संरक्षक आजमगढ़ सर्किल एवं सुरेश कुमार सिंह जेडी कृषि के अनुपस्थित पाये गये। 
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये गये जोनल मजिस्ट्रेट को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। उन्होने कहा कि नोटिस जारी होने के बाद यदि अगले दिन उपस्थित नही होते हैं तो संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर चुनाव आयोग को सूचित किया जाए। 
इसी के साथ ही अंजनी कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अभि0 उ0प्र0 आवास विकास परिषद एवं राजेश कुमार उप श्रमायुक्त आजमगढ़ के फोन नही उठाने एवं अनुपस्थित होने रहने पर चेतावनी देने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण या अन्य किसी भी कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, उप संचालक चकबन्दी मधुसूदन दूबे उपस्थित रहे।

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-20.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh