Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनपद में इस तरह से कर सकते हैं मतदान,फ़ोटो पहचान पत्र...

आजमगढ़ 19 फरवरी-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का जनपद में मतदान दिनांक 07 मार्च 2022 (सोमवार) को पूर्वान्ह 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक होगा। मतदान के समय मतदाता को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता फोटो पहचान-पत्र की अनुपलब्धता की दशा में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/ राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, में से एक प्रस्तुत करने की छूट प्रदान की गयी है।
उन्होने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि तथा समय पर अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-19.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh