Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले 23 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार उद्घाटन वीडियो क्लीपिंग वायरल करने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले 23 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
उद्घाटन वीडियो क्लीपिंग वायरल करने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
आजमगढ़। पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले 23 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके सांकेतिक उद्घाटन का दावा करने वाले विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव समेत कई नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो गई। सपा नेताओं के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सांकेतिक उद्घाटन वीडियो क्लीपिंग वायरल करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नगर के पास दो स्थानों पर एंट्री प्वाइंट है। सेहदा व सठियांव मे एक्सप्रेस-वे का एंट्री प्वाइंट है। दोनों स्थानों पर मंगलवार की सुबह से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अपनी टीम के साथ चक्रमण कर रहे थे। सठियांव स्थित फकरुद्दीनपुर के पास एंट्री प्वाइंट पर सीओ सदर अभिजीत, मुबाकरपुर व देवगांव की पुलिस कड़ी निगरानी करती रही। इसके साथ ही तरवा व जहानागंज थाना प्रभारी एक्सप्रेस-वे के आसपास चक्रमण कर रहे थे। एक्सप्रेस वे पर बीच से कोई न चढ़ सके-इसकी पूरी व्यवस्था की गई थी। सेहदा व सठियांव के पास एंट्री प्वाइंट पर बड़े-बड़े बोल्डर लगाकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। इस बीच, तहबरपुर क्षेत्र के ददरा गांव के पास सपा के 13 लोग साइकिल लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ रहे थे। उन्हें पुलिस ने रास्ता जाम करने के आरोप में हिरासत मे लिया। इसके साथ ही पवई में पांच, कंधरापुर में दो और मुबारकपुर में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh