Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक युवक ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर बचाई अजगर की जान : जौनपुर

जौनपुर। जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम भितरी में शनिवार की देर शाम अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया। अजगर को मारने के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जुट गए। लेकिन इसी बीच ग्रामप्रधान का छोटा भाई सचिन सिंह मौके पर पहुंचकर अपनी जान की बाज़ी लगाकर अजगर की जान बचा लिया।
केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम भितरी गांव वालो ने बताया कि बस्ती के पास लोग शाम को टहल रहे थे उसी समय सड़क पर अजगर दिखा तो लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के प्रधान विपिन सिंह सोनू के छोटे भाई सचिन सिंह मोनू दौड़कर पहुँचा उनके साथ गांव के नितेश सिंह, विनय सिंह डब्लू और रंगबहादुर सिंह बब्लू भी गये। उन्होंने देखा कि लोग अजगर को लाठी डण्डे से मारने जा रहे थे, परन्तु उन लोगो ने सबको मारने से रोका। उसके बाद सचिन सिंह ने साहस का परिचय देते हुये उसको पीछे से पकड़कर एक बोरे में भर दिया। गांव वालों ने बताया कि 112 नम्बर पर फोन करने के बाद पुलिस आई परन्तु अजगर को ले जाने में असमर्थता व्यक्त की, तब गांव वालों ने वन विभाग को फोन कर वन विभाग से रामसेवक यादव को बुलाया। रामसेवक यादव ने बोरे को गाड़ी पर लादकर जंगल मे लेकर चले गये और उन्होंने जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया उसके बाद जाकर गांव में दहशत समाप्त हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh