Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सरकार की नीतियों के विरोध में वामपंथी दलों का प्रदर्शन : निज़ामाबाद

निज़ामाबाद आज़मगढ़।वामपंथी दलों के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को तहसील निज़ामाबाद पर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महँगाई,खाद की किल्लत,धान क्रय आदि समस्याओं पर ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुये मांगपत्र किसी अधिकारी के न रहने पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया।
बारह बजे दिन नंदनगर बाजार में सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष एकत्रित हुये।उसके बाद कतारबद्ध होकर महँगाई,बेरोजगारी,कालाबाजारी के विरोध में लिखे नारों वाली तख्तियों,लाल झंडों के साथ गर्मजोशी भरे नारे लगाते हुये कार्यकर्ता तहसील के मुख्य द्वार पर पहुँचे।प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा,माकपा और भाकपा माले के नेताओं ने किया।प्रदर्शन में महिलाओं की उपस्थिति अच्छी तादात में थी।बैनर पर महँगाई से जुड़े शीर्षक"महँगाई डायन खाये जात है" लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
तहसील स्तर से जुड़ी समस्याओं का एक अलग ज्ञापन भी दिया गया।माँगपत्र में भितरी गाँव मे लगभग बीस एकड़ पशुचर,रास्ते की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने,रीवां और खड़वारी गाँव मे बिरसा मुंडा आवास आवंटन और मुख्यमंत्री आवास योजना में बनबासी समाज की समस्याओं का निराकरण करने,खासबेगपुर और बड़सरा खालसा के बीच सिलनी नदी पर टूटे पुल को ठीक कराये जाने और रास्ता,चारागाह,बंजर भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराकर उनके ऊपर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
इस अवसर पर भाकपा राज्य परिषद सदस्य अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के दामों में मामूली कमी जनता के लिए तोहफा नहीं बल्कि धोखा है।पेट्रोल,डीजल,रसोईगैस के दामों में लगभग दो वर्षों में जो वृद्धि हुई है उसे सरकार घटाये।उप्र से लेकर त्रिपुरा और देश के दूसरे भागों में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना पर रोक लगाई जाय और उसके जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाय।पेट्रोल,डीजल,गैस को जीएसटी के अंदर लाया जाये और राज्यों का वैट हटाया जाय।
भाकपा माले नेता ओपी सिंह ने कहा कि उप्र में खाद की किल्लत और कालाबाजारी इतनी पहले कभी न थी।धान की फसल की एमएसपी पर खरीद न होने से किसान औने पौने दाम पर बेच रहा है।उप्र और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आमजन की कमर महँगाई से टूट चुकी है लोग आर्थिक बर्बादी के गर्क में धकेल दिये गये है।
कॉमरेड विनोद सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून एवं विद्दुत विल 2020 को रद्द किया जाय और एमएससी गारंटी कानून बनाया जाय तथा किसानों मजदूरों का दमन बन्द किया जाय।दलितों,महिलाओं और अन्य तपकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाय।बेरोजगारी को कम किया जाय।अन्य वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व जिन नारों को लगाकर सत्ता में आई आज उनके उलट कार्य कर रही है।जिस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है उसका पर्दाफास वामपंथी दल हमेशा करते रहेंगे।
इस अवसर पर रामजीत प्रजापति,मंगल यादव, हरिगेन राम,लालचंद यादव,अजय कुमार तिवारी,डॉजफर,अब्दुल्लाह,हीरालाल चौहान,अनील चौहान,चंद्रशेखर पांडेय,प्रभात,अवधविहारी,रामप्रसाद बनबासी आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh