Latest News / ताज़ातरीन खबरें

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपदीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतिभा

आजमगढ़ 09 अक्टूबर-- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपदीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल आजमगढ़ में सम्पन्न हई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा माँ वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्रशिक्षण और संशाधन उपलब्ध कराये जाने के लिए युवा कल्याण विभाग जो प्रयास कर रहा है, वह सराहनीय है। ग्रामीण अंचल के कलाकारों की लुप्त कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा कल्याण विभाग एक मंच प्रदान कर रहा है, यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से कलाकार मण्डल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान प्राप्त कर अपने जनपद का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह ने मुख्य अतिथि एवं जनपद के कोने-कोने से आये हुए कलाकरों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में प्रकाश डाला। प्रतियोगिता का समापन डा0 निशा यादव प्राचार्य श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण एवं शहरी अंचल में छिपे हुए कलाकारों को मंच प्रदान कर रहा है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।
निणार्यक मण्डल में डा0 निशा यादव प्राचार्य श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़, साधना त्रिपाठी प्रवक्ता संगीत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं सपना बनर्जी रहीं। प्रतियोगिता का संचालन सुनील विश्वकर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम के अंतर्गत लोकनृत्य मे रवि श्रीवास्तव, बृजेश यादव, प्रार्थना श्रीवास्तव, रूचि श्रीवास्तव, रागिनी पाण्डेय, रिया गौड़, काजल प्रजापति, रिमझिम, अनुष्का आदि प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकण्ड्री स्कूल प्रथम, रिया तिवारी, खुशी राय, हर्षिता यादव, शिप्रा मद्धेशिया, सोनाक्षी, प्रेरणा गुप्ता, श्वेता सोनकर आदि इण्टर नेशनल स्कूल एलवल द्वितीय, उमेश कन्नौजिया, आलोक, राकेश, बुद्धप्रिय गौतम, उमाशँकर, आशीष, राहुल, आदर्श गौड़, विकास कुमार आदि विकास खण्ड लालगंज तृतीय, लोकगीत मे विजय प्रताप तिवारी, बादल भूषण मिश्रा, विपुल पाण्डेय, सूर्यभान आदि विकास खण्ड पल्हनी प्रथम, सौरभ सम्राट, बृजेश कुमार, रविन्दर कुमार, सतीश कुमार, रविकान्त आदि वि0ख0 अजमतगढ़ द्वितीय, बच्चा अंजूम, गुलामअली, अबूसहमा, मुस्तकीम अहमद आदि वि0ख0-बिलरियागंज तृतीय, तबला वादन मे सूरज मिश्रा प्रथम, पुस्कर मिश्रा द्वितीय, शास्त्रीय गायन मे अम्बर मिश्र प्रथम, विक्की मिश्र द्वितीय, अवनीश मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचन्द मौर्य, उपक्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, पूर्व रेंजर वन विभाग नागेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीबंश पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र, जगदीश प्रसाद यादव, माता प्रसाद यादव, रोहित कुमार यादव, अनीश कुमार मौर्य, अखिलेवर मौर्य, देवेश मिश्र, आस्था सिंह, उमेश कुमार, वरिठ सहायक शरद कुमार वर्मा, शिवमोहन सिंह आदि उपस्थित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh