Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाकपा कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज ने कैंडल मार्च निकाल लखीमपुर मृतको को दी श्रधंजलि

आज़मगढ़ : शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ नागरिक समाज ने लखीमपुर खीरी में चार किसान,एक पत्रकार सहित आठ लोगों की हत्या के विरोध में शाम को नई सड़क निज़ामाबाद,टैक्सी स्टैंड से फरहाबाद चौराहे तक मौन होकर कैंडिल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर भाकपा राज्य परिषद सदस्य अधिवक्ता कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री और उनके पुत्र की भूमिका लखीमपुर नरसंहार में जगजाहिर है।हजारों के बीच किसान सहित पत्रकार को कुचलकर मार डाला गया।यह कार्यवाही केंद्रीय राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र 'टेनी'के उकसावे से हुई।उनके पुत्र आशीष और घटनाक्रम का वीडियो देशभर के लोग देख सुन रहे हैं।जान की क्षतिपूर्ति के लिए कुछ लाख रुपये देने भर से समस्या का हल नहीं है।यह देश मे लोकतांत्रिक मान मर्यादा में सरकार चलाने वालों की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार की बहाली और सुरक्षा का बड़ा सवाल है।
भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सभाषद कॉमरेड राजनरायन ने कहा कि हमारी पार्टी इस सवाल पर चार अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवाद कर रही है।हमारी मांग है कि अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से हटाया जाय।उनके पुत्र और इस कृत्य से शामिल अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय।हाइकोर्ट के कार्यरत जज से मामले की जांच कराई जाय।सत्ता द्वारा विपक्षी दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन पर रोक लगाई जाय।उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं ने यह भी चेताया की उक्त मांगे जबतक नहीं मानी जाएंगी तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर हरिगेन राम,लालचंद यादव,अब्दुल्लाह,अशोक कुमार यादव,अजय कुमार तिवारी,बृजेश कुमार यादव,मो उस्मान,डॉ ज़फर,हरिकेश गौंड,फहीम अहमद,धीरज,मो आरिफ,प्रभात पांडेय,विशाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh