राम कथा में भक्तों ने टेका माथा
अम्बेकरनगर जिले के विधानक्षेत्र आलापुर के निकट बिकास खण्ड जहांगीरगंज में स्थिति विक्रमा त्रिपाठी बालिका विद्यालय में चल रही है सात दिवसीय संगीतममई राम कथा। रामकथा में पहुंचे सैकड़ों भक्तगण और सभी को बाल व्यास एवं बाल कथा वाचक श्री शेखर महाराज जी ने अपने मुखारविंद से लोगों को छठे दिन कथा में लोगों को कराया भगवान राम का रसपान। पूरे विधि विधान के साथ लोगों को सुना रहें कथा।भक्तों की उमड़ी भीड़ ने खूब तालियों के साथ गूंजा पांडाल। बाल व्यास एवं बाल कथा वाचक श्री शेखर महाराज ने कथा में कहां सभी लोग बड़ों का सम्मान करें और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तरह आप सब भी आदर्श पुरुष बनें। भगवान श्रीराम अपने जीवन में बहुत दुख उठाएं।भजन के माध्यम से लोगों को दिया उपदेश।भगवान श्रीराम के लीला का सुंदर वर्णन करते हुए लोगों का कराया कथा का रसपान। इसके कथा के आयोजक रविंद्रनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने मौजूद सभी अतिथि व भक्तगण का आभार जताया।पूर्वांचल के माने जाने मालवीय और कई संस्थाओं के मैनेजर डॉ बजरंग त्रिपाठी ने सभी आग्नतुकों को धन्यवाद दिया व आभार जताया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु व अतिथिगण मौजूद रहें।
Leave a comment