Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज बीडीओ के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बिलरियागंज बीडीओ के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आजमगढ़ अखिल भारतीय प्रगतिशील छात्र मंच, इकाई बिलरियागंज की तरफ से आज 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी, बिलरियागंज के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
।ज्ञापन देने वालों में आनंद यादव, राकेश, सुशील, दिनेश, मुकेश यादव, राहुल, आज़ाद, जय,रामाश्रय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मौजूदा क्षयग्रस्त शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण व्यवस्था के मौलिक सुधार की मांग शामिल रहीं।
ज्ञापन में कहा कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से भारत के नागरिक कोरोना संक्रमण और सड़ियल स्वास्थ्य व्यवस्था के संकट के चलते विकट स्थिति से गुजर रहे हैं।देश में कई दशकों से किये जा रहे स्वास्थ्य व्यवस्था के निजीकरण के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बना दिया गया था, जिसे कोरोना संक्रमण ने पर्दाफाश कर जगजाहिर कर दिया कि देश की आम जनता को ऑक्सिजन, बेड, वेंटिलेटर,एम्बुलेंस, ICU, सभी रोगों की जाँच जैसी न्यूनतम सेवाएं भी मयस्सर नहीं हो पाई।इस वजह से लाखों नागरिकों की आसमयिक मौतें हो गयी।मरने के बाद श्मशान, कब्रिस्तान तक के दर्दीले तस्वीरों ने पूरी इंसानी सभ्यता को झकझोर कर रख दिया था।नदियों में बहती लावारिस लाशों और किनारे रेत में दबी लाशों के दर्दनाक मंजर ने पूरी दुनिया में भारत की छवि शर्मशार हुई।
इन मौतों की जिम्मेदार मौजूदा स्वास्थ्य तंत्र ही है,जिसमें बुनियादी बदलाव की तत्काल जरूरत है।
हमने समय समय पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के मौलिक सुधार हेतु विभिन्न जन मांगों को सरकार के सामने रखा है लेकिन कभी भी, किसी भी सरकार ने कोई पर्याप्त ध्यान नहीं दिया और इसका दर्दनाक,विभत्स नतीजा आज सबके सामने है।जिसे कभी भी भुलाया न जा सकता।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh