Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित

कादीपुर सुलतानपुर

●भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित


भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं डाक्टर गुरुदीन लाल श्रीवास्तव स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रोफेसर डॉ सलिल श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ जाति ही नहीं यह सनातन संस्कृति की जीवन शैली का परिचायक है। इतिहास गवाह है कि हम राष्ट्र हित सर्वोपरि रख कर देश को दिशा देने का काम किया है। भगवान चित्रगुप्त किसी एक के देवता नहीं है ये समग्र हिन्दू समाज के देवता हैं। कायस्थों को इस विषय को लेकर हिन्दुओं के बीच प्रचारित और प्रसारित करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नसीराबाद स्टेट रायबरेली के कुंवर अभिषेक राय ने कहा कि हम कायस्थ है इस बात पर गर्व करना चाहिए इतिहास का अवलोकन करें तो पता चलता है कि हमारे वंशजों ने हमेशा देश और धर्म के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर नेतृत्व किया है। हमारी एकता और अखंडता से ही भारत का विकास सम्भव हो सकता है। भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में रायबरेली के नसीराबाद स्टेट के कुंवर अभिषेक राय व चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टर श्रीवास्तव डॉ संगीता श्रीवास्तव डॉ राजेश श्रीवास्तव को शाल स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। खेल जगत में दीपक श्रीवास्तव सुल्तानपुर, पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में भगवान चित्रगुप्त मंदिर सुल्तानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट,वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के सचिव राकेश श्रीवास्तव, शिक्षा के क्षेत्र में हाई स्कूल टॉपर नमन श्रीवास्तव भारतीय विज्ञान परिषद में चयनित सत्यार्थ श्रीवास्तव सहित अनेक प्रतिभाओं को साल स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना,कादीपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजा रमेश प्रकाश सिंह, पूर्व अध्यक्ष दयाराम पाण्डेय,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, राजेश मिश्रा सहित अनेक वक्ताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। भगवान चित्रगुप्त मंदिर समिति रानीपुर कायस्थ के अध्यक्ष डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा संचालन समिति के उपाध्यक्ष श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर समिति के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार श्रीवास्तव,माताप्रसाद श्रीवास्तव, डाक्टर सीएल श्रीवास्तव, महामंत्री सन्दीप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष हरिहर प्रसाद श्रीवास्तव, मन्दिर व्यवस्थापक सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव लल्लू,तरुनेश श्रीवास्तव,ऋषभ श्रीवास्तव, तनिष्क श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रधान,विजय कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर प्रशान्त श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh