सरकारी अस्पताल में समुचित इलाज के अभाव में मरीज ने तोड़ दी सांस कादीपुर
कादीपुर, सुल्तानपुर : सरकारी अस्पताल में समुचित इलाज के अभाव में मरीज ने तोड़ दी सांस,कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही एक बार सामने आई है। बीती रात एक मरीज डाक्टर व दवा के अभाव में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार डॉक्टरों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली को लिखित तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा मुतरवाही गांव निवासी सुनील कुमार ने कोतवाली कादीपुर को लिखित तहरीर देकर बताया कि बीती रात घर पर मेरे पिताजी गुरुदीन पुत्र कल्पू की तबीयत अचानक खराब हो गई।रात लगभग 9.30 बजे हमलोग पिता जी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए मेरे पिताजी दर्द से कराह रहे थे।उस समय हास्पिटल में मैं डाक्टर को ढूंढता रहा लेकिन कोई भी डाक्टर या कर्मचारी इमरजेंसी में मौजूद नहीं था। काफी देर बाद मेरे परिजनों की चीख पुकार सुन कुछ लोग आये उसके बाद राजेश बरनवाल डाक्टर आये और मेरे पिताजी को देखते ही बताये कि इनकी मृत्यु हो गई है। कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों की मनमानी व लालफीताशाही के कारण इलाज के अभाव में एक बार फिर एक ब्यक्ति काल के गाल में समा गया। कादीपुर स्वास्थ्य महकमे की गाड़ी पूरी तरह पटरी से उतर गई है। अधिकारियों कर्मचारियों की संवेदनहीनता से आम आदमी को सर्वसुलभ सुविधायुक्त इलाज का दावा अब इस अस्पताल में पूरी तरह बेमानी लगता नजर आ रहा है।
Leave a comment