Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जहांगीरगंज में रामकथा में जमकर झूमें भक्त

अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खंड जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत विक्रम त्रिपाठी बालिका विद्यालय के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य रुप से शुरू हुआ संगीतमयी श्रीराम कथा का कार्यक्रम।आपको बता दें कि झांसी से पधारे बाल व्यास एवं बाल कथा वाचक श्री शशि शेखर महाराज जी ने अपने मुखारविंद से सभी श्रोता गणों को कराया भगवान राम की कथा का रसपान। कथा सुनने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए ।श्री रामकथा में गए हुए सभी श्रोता गणों का कार्यक्रम के संयोजक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ऎडवोकेट ने सभी आग्नतुक श्रोता गणों का आभार जताया। बाल व्यास एवं बाल कथा वाचक श्री शशि शेखर महाराज ने भगवान श्री राम का सुंदर ढंग से सभी श्रोताओं को कराया रसपान व तालियों से गूंजा पूरा पांडाल। बाल व्यास एवं बाल कथा वाचक श्री शशिशेखर महाराज ने कहा कि सभी लोगों को ब्रम्ह मुहूर्त में जागना चाहिए। जो ब्रम्ह मुहूर्त को नहीं देखा वह ब्रम्हा जी को क्या देखा। उन्होंने कहा कि जो जागता है वहीं सब कुछ पाता है। सोने वाले सोते ही रहते हैं भजन के माध्यम से लोगों को दिया दिशनिर्देश।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh