Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश के आसार....

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'यास' भले ही कुछ कमजोर पड़ गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के रूप में इसका असर पड़ने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों के 19 जिलों में बहुत भारी बारिश होने और छह जिलों में सामान्य से भारी
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में वर्षा हुई. इस दौरान.पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर तथा आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली तथा झांसी मंडलों में यह सामान्य से नीचे रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.पूर्वांचल में गुरुवार की सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही का रुख बना रहा। मौसम का रुख बूंदाबांदी की ओर होने के साथ ही सुबह ठंडी हवाओं का भी असर रहा और बादलों की आवाजाही के बीच उमस से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और भी तल्‍ख होगा। जबकि अगले चौबीस घंटों में बादलों के बारिश कराने की संभावना बनी हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh