Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोविड-19 महामारी व्यापकता एवं इससे निपटने के लिये प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत मेडिकल आक्सीजन एवं अन्य आवश्यक सहायक मेडिकल सामग्री आदि की आवश्यकता एवं उनकी समयबद्ध रूप से आपूर्ति के दृष्टिगत जारी है"उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेन्सी वित्त पोषण योजना" : उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य

आजमगढ़ उपायुक्त उद्योग, प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि कोविड-19 महामारी व्यापकता एवं इससे निपटने के लिये प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत मेडिकल आक्सीजन एवं अन्य आवश्यक सहायक मेडिकल सामग्री तथा -PSA Based / LMO Based Medical Oxygen Plant, Oxygen Cylinders, Regulators, Ventilallators, Cryogenic Tankers, Hospital Beds आदि की आवश्यकता एवं उनकी समयबद्ध रूप से आपूर्ति के दृष्टिगत "उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेन्सी वित्त पोषण योजना" दिनांक 17 मई 2021 लागू की गयी है। यह योजना वर्तमान में कार्यरत औद्योगिक इकाईया एवं नवीन पारित होने वाली ऐसी औद्योगिक इकाईयों हेतु प्रभावी होगी, जो कोविड से सम्बन्धित आवश्यक मेडिकल सामग्री हेतु अधिसूचित (Covid Related Notified Essential Medical Goods) हेतु अपनी वर्तमान क्षमता मे वृद्धि करने अथवा इस क्षेत्र में नवीन इकाई स्थापित करने हेतु इच्छुक है।
        यह योजना कोविड से सम्बन्धित आवश्यक मेडिकल सामग्री हेतु अधिसूचित (Covid Related Notified Essential Medical Goods) से सम्बंधित इकाईयों हेतु ही प्रभावी होगी, जिसमें इकाईयों को प्लान्ट एवं मशीनरी के पूंजी निवेश की न्यूनतम सीमा रु0 20 लाख होगी और पात्र इकाई को विभाग में संबंधित स्थापना नियम एवं संचालन की समस्त स्वीकृतियों, अनापत्ति, एमएसएमई स्थापना एवं सरलीकरण नियम के अन्तर्गत 72 घंटे में प्रदान की जायेगी। इसके अन्तर्गत पात्र इकाई को प्लान्ट एवं मशीनरी की स्थापना पर व्यय हुई धनराशि का 25 प्रतिशत अधिकतम रू0 10 करोड़ जो भी कम हो, वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिपूर्ति की जायेगी। यह योजना शासनादेश निर्गत होने की तिथि से 01 वर्ष तक प्रभाव में रहेगी, जिसे पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर लागू किया जायेगा। इस योजना में उद्यमी को Scheduled Commercial Banks अथवा SIDBI के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा बैंक द्वारा उद्यमी के आवेदन पत्र को परीक्षण के उपरांत जनपद के उपायुक्त उद्योग कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा। योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, औद्योगिक आस्थान, आजमगढ़ से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh