Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अवैध कब्जे की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने दिया आदेश....

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थाना के बस्तीभुजबल गांव निवासी हरिराम विश्वकर्मा द्वारा आज दोपहर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें हरिराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है बता दें कि हरिराम विश्वकर्मा पुत्र राम सागर विश्वकर्मा मूल रूप से बस्ती भुजबल गांव निवासी है ।जिनका विवाद काफी दिनों से हरी लाल पुत्र भग्गू सूर्यभान पुत्र हरिलाल बृजभान पुत्र हरिलाल से मामला न्यायालय में चल रहा है जहां न्यायालय द्वारा उक्त जमीन पर अस्थगन आदेश दिया गया है अस्थगन के आदेश के बावजूद भी विपक्षी हरिलाल सूर्यभान बृजभान द्वारा पुलिस से मिलकर बीती रात 2:00 बजे के करीब टीन सेट लगा कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत हरिराम विश्वकर्मा द्वारा कई बार अहरौला थाने पर की गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते हरिराम विश्वकर्मा विवश होकर इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को ज्ञापन देकर किया और न्याय की गुहार लगाई उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष अहरौला को आदेशित किया गया उक्त प्रकरण का मामला सिविल न्यायालय में चल रहा है न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए कोई भी अवैध निर्माण ना होने पाए जब तक वैश्विक महामारी की स्थिति सामान्य ना हो साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को आदेशित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh