Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मे रोडवेज पर एक कार्यशाला का आयोजन : अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर मे रोडवेज पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन निगम के चालक में परिचालक तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त कार्यशाला में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण होने के साथ-साथ कोविड-19 से बचने एवं सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी एआरटीओ अंबेडकर नगर बीडी मिश्रा तथा एआरएम यूपीएसआरटीसी कमाल अहमद द्वारा दिया गया।
इसके तहत सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा लोगों को जागरूक करने के लिए और यातायात नियमों के प्रति सहज करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम में के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि सड़क सुरक्षा का पालन करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनधन हानि को रोका जा सके बीडी मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने के कारण होती है जिन्हें जागरूक के बल पर रोका जा सकता है इस मौके पर कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि समय पूर्वक घायलों की जान बचाई जा सके इस दौरान एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अवसर पर विविध कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसका कड़ाई से पालन करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके तहत यातायात नियमों के पालन के संबंध में अभियान चलाकर सीट बेल्ट हेलमेट ओवर स्पीड पर कार्यवाही करते हुए लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है।
इस मौके पर आर आई टेक्निकल बिपिन रावत ने अंबेडकर नगर की जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh