विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जोरो पर
अतरौलिया। विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण वर्ष 2021 ,अहर्ता तिथि 1/1 /2021 को आधार मानते हुए क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष अभियान की तिथियों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पुनरीक्षण कार्य 17 नवंबर से किया गया प्रारंभ। लेखपाल और बीएलओ को दिए गए निर्देश। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण वर्ष 2021 अहर्ता तीर्थ 1-1 -2021 को आधार मानते हुए पुनरीक्षण का कार्य 17 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है ।इसमें जो भी मतदाता छूटे हुए हैं तथा 18 वर्ष के हो चुके हैं वह अपना नाम फार्म 6 भरकर बढ़वा सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान की तिथियां आज 22 नवंबर दिन रविवार से सुरू हो चुकी है तथा 28 नवंबर, 5 दिसंबर ,13 दिसंबर को यह विशेष अभियान की तिथियां पुनःनिर्धारित हैं। इसमें सभी बूथों पर पदाधिकारी एवं बीएलओ उपलब्ध रहेंगी। 343 अतरौलिया विधानसभा बूढ़नपुर तहसील के क्षेत्र में आता है। जो भी छात्र-छात्राएं 1/1/ 2021 जन्मतिथि के आधार पर 18 वर्ष के हो गए हैं उनके नाम बढ़ाने के निर्देश फार्म 6 भर कर दिए गए है।इसी तरह से यदि किसी को किसी व्यक्ति के नाम पर आपत्ति है जो समानता नहीं दे रहा तो फार्म 7 में आपत्ति दर्ज हो सकती है, जो मृतक हैं उनके नामों का अपमार्जन होना है। यदि किसी के नाम में कोई त्रुटि है तो फार्म 8 के जरिए उसका संशोधन भी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बीएलओ को क्षेत्र में फार्म 6/ 7 /8 उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा विशेष अभियान की तिथियों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सभी लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी मतदाता वंचित न रह जाए जिसका वोटर आईडी अभी तक ना बना हो ।इस मौके पर लेखपाल नीरज तिवारी, अजीत कुमार, बीएलओ विमला देवी, हेमलता, मधुरेश ,सुमित्रा देवी ,सविता ,वंदना मौर्य ,सरोज देवी ,इंद्रावती ,पुष्पा देवी मौजूद रही।
Leave a comment