Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भव्य चरण पादुका शोभायात्रा में भक्त हुए भावविभोर

लालगंज आजमगढ़ :मां भद्र काली मंदिर खुम्भा देवरी पर माता रानी का वार्षिक श्रृंगार तथा भव्य चरण पादुका शोभा यात्रा देवरहा बाबा के प्रिय शिष्य,द्वारिकाधीश मन्दिर वाराणसी के महंथ राम अखण्ड दास जी महाराज के नेतृत्व में बाजे गाजे, ढोल तासे,नगाड़े तथा हाथी घोड़े के साथ निकाली गई। चरण पादुका शोभायात्रा चिउटहरा, बेइली,नोनीपुर होते हुए मां काली मंदिर पर वापस आई। चरण पादुका शोभायात्रा ,श्रृंगार कार्यक्रम के पश्चात मंदिर पर याज्ञिक कार्य प्रारम्भ हुआ।तेईस नवम्बर को पूजा उपासना की समाप्ति के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमें सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये प्रसाद वितरित होगा‌। यज्ञ के आयोजन कर्ता सन्तोष कुमार सिंह घाना अफ्रीका में वाइस प्रेसीडेन्ट के पद पर कार्यरत हैं‌।वह प्रतिवर्ष अफ्रीका से स्वदेश खुम्भा देवरी अपने गांव आकर शुभंकरी मां काली जी की दो दिवसीय पूजा कार्यक्रम सम्पन्न कराते हैं।अपने गांव की माटी से कितना लगाव है उनमें इसका ज्वलन्त उदाहरण है,उनका जीवन। उनका पूरा परिवार यज्ञ कार्य में सहयोग देता है तथा एक सप्ताह तक घर पर रह कर पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना पूरा योगदान देता है। आपका पूरा परिवार मुंबई में रहता है। उनके बड़े भाई भूपनारायण सिंह गांव पर रहते हैं तथा मधुसूदन सिंह जी बीएसएनएल में इंजीनियर हैं। महंत राम अखण्ड दास जी महाराज जी ने कहा कि जीवात्मा जब तक प्रभु की शरण में नहीं जाती तब तक उसे वास्तविक सुख की प्राप्ति नहीं होती है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को सांसारिकता से अपने मन को हटाकर प्रभु के चरणों में लगाना चाहिए।इस अवसर पर भूपनारायण सिंह,रमाशंकर सिंह,सन्तोष सिंह,मधुसूदन सिंह,राम चन्द्र दास, अखिलेश,विवेकानंद एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह,प्रेमनाथ सिंह, लालजी दीक्षित,अनिल कुमार सिंह ,संजय सिंह,विनय कुमार सिंह, पदमनाभ सिंह,गोपाल तिवारी,रविनन्दन सिंह,ओपी सिंह मौधा आदि लोग विशेष रुप से उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh