छठ की लगी धूम,डूबते सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्ध
बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के पंक्का पोखरा पर डुबते सुर्य को महिलाओं ने अर्घ दिया और भक्ति गीत गाती रही वहीं नगर पंचायत बिलरियागंज द्वारा पक्का पोखरा व कस्बा में साफ सफाई की व्यवस्था किया गया वहीं जगह जगह पुलिस चक्रमण करती रही और वहीं न्यु लोटस वैली इन्टर नेशनल कालेज के प्रबंधक संदीप चौरसिया द्वारा नि शुल्क चाय की व्यवस्था किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने निशुल्क चाय का आंनद लिया मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, व इओ सुरेश कुमार, चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा, रफिउल्लाह, संदीप चौरसिया, सुजीत चौरसिया, विपिन तिवारी टीएस आई आज़मगढ़, व शैलेश त्रिपाठी ,लक्षिराम यादव अफाक मंजर अरबिन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे वहीं घड़ी डिटेरजेन्ट के संदीप चौरसिया ने सौ पैकेट वजन लगभग आधा केजी का पैकेट सर्प सभी महिलाओं को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरण किया जिसमें महिलाओं ने संदीप चौरसिया के इस कार्य पर आशिर्वाद दिया
Leave a comment