Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्रामीणों ने मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा फर्जी नाम अंकित करने का लगाया आरोप

●ग्रामीणों ने मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा फर्जी नाम अंकित करने का लगाया आरोप


●उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग



●बाहरी लोगों के नाम दर्ज होने पर होगी कार्यवाही एसडीएम



●उपजिलाधिकारी सगड़ी ने जांच करके कार्रवाई करने का दिया भरोसा।


अजमतगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत रौजा सैफनपट्टी ग्राम पंचायत के पूर्वा जमालुद्दीन पट्टी,रामपुर में एक ही व्यक्ति का नाम प्रधान प्रतिनिधि के दबाव में बीएलओ और सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता सूची में गलत तरीके से अंकित किये जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया।
जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सुबह 11:00 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय सगड़ी पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी सगड़ी अरविंद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ,और सुपरवाइजर द्वारा फर्जी नाम जोड़े जाने एवं अन्य लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर कार्रवाई करने की मांग की ।
जिसपर उपजिलाधिकारी सगड़ी ने जांच करके कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
वही प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर मोहम्मद शाहेदीन ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि ग्रामीणों का जो भी आरोप है वह पहले तो निराधार है दूसरे हम खुद उप जिलाधिकारी को सगड़ी को 2 दिन पूर्व मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत करने को लेकर जांच करने की मांग की है।यही नहीं मेरे ग्राम पंचायत में हसन पट्टी जीयनपुर के लोगों का नाम जुड़ा हुआ है जो अपराधी प्रवृति के लोग हैं एवं उनका अन्यत्र गांव में भी बिना आदेश के परिवार रजिस्टर और मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लिया गया है।और उन जगहों पर से यह अपराधी और पत्नी दोनों चुनाव लड़ चुके है।और पुलिस और सीबीआई के रजिस्टर में भी नाम पता दर्ज है।ऐसे लोगों को पूरे मतदाता सूची की जांच करा कर गलत नामों को निकाला जाए जिससे चुनाव के समय शांतिपूर्वक मतदान हो सके।ग्रामीणों में राजेश,उपेंद्र यादव,पवन राजभर,संजय राजभर ,उमेश राजभर,गोपाल राजभर,हरिकेश राजभर आदि लोग मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh